चेंगजोड़ा सबर बस्ती में 67 साल बाद आयी बिजली

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की काशिदा पंचायत के चेंगजोड़ा सबर बस्ती में आजादी के 67 साल बाद शनिवार को विद्युत सेवा बहाल हुई. यहां ट्रांसफॉर्मर का उदघाटन राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु ने नारियल फोड़ और फीता काट कर किया. उन्होंने कहा कि जिन सबर परिवारों को राशन नहीं रहने से अनाज से वंचित हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2016 2:32 AM

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की काशिदा पंचायत के चेंगजोड़ा सबर बस्ती में आजादी के 67 साल बाद शनिवार को विद्युत सेवा बहाल हुई. यहां ट्रांसफॉर्मर का उदघाटन राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु ने नारियल फोड़ और फीता काट कर किया. उन्होंने कहा कि जिन सबर परिवारों को राशन नहीं रहने से अनाज से वंचित हैं. उनके राशन कार्ड और आवास निर्माण के मामले में वरीय पदाधिकारी से बात करूंगा. चेंगजोड़ा गहनडीह सबर बस्ती के पुरुष और महिलाओं ने कहा कि अक्तूबर से राशन कार्ड नहीं बना है.

उन्हें खाद्यान्न नहीं मिल रहा है. दूसरी तरफ कांग्रेसी नेता के निधन की खबर सुनने के बाद वे नेता के घर पहुंचे और शोक संत्पत परिवार को ढांढ़स बंधाया. कालचिती पंचायत के मुखिया मोसो सोरेन, रंजन प्रमाणिक ने उनसे समक्ष दीघा की समस्या रखी. इस मौके पर राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि काल्टू चक्रवर्ती, तापस चटर्जी, सत्यजीत सीट, मंगल मार्डी, अब्दुल गफ्फार, कन्हैया शर्मा, सत्यजीत कुंडू, चंचल सरकार, अर्जुन सिंह, अमित राय उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version