दस दिन से बिजली नहीं
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के दामपाड़ा क्षेत्र के हुलूंग, केंदोपोशी, युक्तिडीह समेत कई गांव में 12 मई से बिजली नहीं है. इससे ग्रामीण आक्रोशित हैं. केंदोपोशी के झामुमो नेता नरसिंह टुडू ने दूरभाष पर बताया कि 12 मई को आंधी आयी थी. इसके बाद से कई गांवों में बिजली बहाल नहीं हुई है.
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के दामपाड़ा क्षेत्र के हुलूंग, केंदोपोशी, युक्तिडीह समेत कई गांव में 12 मई से बिजली नहीं है. इससे ग्रामीण आक्रोशित हैं. केंदोपोशी के झामुमो नेता नरसिंह टुडू ने दूरभाष पर बताया कि 12 मई को आंधी आयी थी. इसके बाद से कई गांवों में बिजली बहाल नहीं हुई है.