पक्का घाट तालाब जीर्णोद्धार को लेकर झड़प

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के कमारीगोड़ा स्थित पक्का घाट तालाब के जीर्णोद्धार कार्य शुरू कराने को लेकर बुधवार को दो पक्षों में झड़प हो गयी. इसमें दोनों पक्ष के कई युवक आंशिक रूप से गायल हुए. विदित हो कि उक्त तालाब जीर्णोद्धार कार्य नगर पंचायत फंड से स्वीकृत हुआ है. सुबह में तालाब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 6:41 AM

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के कमारीगोड़ा स्थित पक्का घाट तालाब के जीर्णोद्धार कार्य शुरू कराने को लेकर बुधवार को दो पक्षों में झड़प हो गयी. इसमें दोनों पक्ष के कई युवक आंशिक रूप से गायल हुए. विदित हो कि उक्त तालाब जीर्णोद्धार कार्य नगर पंचायत फंड से स्वीकृत हुआ है. सुबह में तालाब का ले आउट करने पदाधिकारी और संवेदक पहुंचे थे. इस दौरान कमारीगोड़ा और जुगीपाड़ा के कई लोग जमा हो गये.

इसी बीच दोनों पक्ष के युवाओं ने कार्य कराने को लेकर झड़प हो गयी. एक पक्ष का कहना था कि तालाब जीर्णोद्धार का कार्य जल्द शुरू किया जाये. दूसरेा पक्ष का कहना था कि बरसात के बाद तालाब जीर्णोद्धार कार्य शुरू हो. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच मामला गरमा गया.

दोनों ही पक्षों के लोग हाथापाई पर उतर आये. दोनों पक्षों में झड़प होने से कई युवक जख्मी हुए. दोनों गांव की महिलाएं कार्य स्थल पर पहुंची और युवकों को समक्षा बुझा कर मामला शांत कराया. महिलाओं ने संवेदक और पदाधिकारियों से कहा कि किसी हाल में तालाब जीर्णोद्धार कार्य बंद नहीं होना चाहिए. वे सभी उनके साथ हैं. महिलाओं ने कहा कि उक्त तालाब जीर्णोद्धार कार्य में किसी प्रकार की राजनीति और रंगदारी बर्दास्त नहीं की जायेगी. इसके बाद पदाधिकारियों ने दोबारा कार्य स्थल पर ले आउट का काम शुरू किया.

Next Article

Exit mobile version