बाइक पलटी, दो युवक घायल

बहरागोड़ा: बड़शोल थाना क्षेत्र के खंडामौदा के पास एनएच 6 पर स्थित रंगड़ो खाल बने पुल पर बुधवार की शाम बाइक (जेएच 05 एएस- 4209) दुर्घटनाग्रस्त होने से महाकुड़िया गांव के जीतन मुंडा (30) और दिग्वर्धा के मनसा नायक (28) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पश्चिम बंगाल से लौट रहे बेंदा के गांव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 6:41 AM

बहरागोड़ा: बड़शोल थाना क्षेत्र के खंडामौदा के पास एनएच 6 पर स्थित रंगड़ो खाल बने पुल पर बुधवार की शाम बाइक (जेएच 05 एएस- 4209) दुर्घटनाग्रस्त होने से महाकुड़िया गांव के जीतन मुंडा (30) और दिग्वर्धा के मनसा नायक (28) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पश्चिम बंगाल से लौट रहे बेंदा के गांव के लक्ष्मी माइत ने दोनों को गंभीर हालत में एनएच पर पड़ा देखा और सीएचसी पहंुचाया. यहां इलाज के बाद दोनों को एमजीएम रेफर कर दिया गया. सूचना पाकर पुलिस पहंुची.

बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक से बहरागोड़ा से अपने गांव जा रहे थे. रंगड़ो पुल पर बाइक की अगला टॉयर ब्रस्ट कर गया. इससे अनियंत्रित होकर बाइक पलट गयी और दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों कोे अस्पताल पहुंचाया.