आंधी से दो लोगों के घर क्षतिग्रस्त

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की बांकी पंचायत के पुखुरिया गांव में एक जून की भोर में आयी आंधी से दो लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गये. पुखुरिया गांव की किउली हेंब्रम के घर पर लगे एस्बेस्टस पर नीम पेड़ की डाली गिर जाने से घर क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना पाकर जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 6:44 AM

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की बांकी पंचायत के पुखुरिया गांव में एक जून की भोर में आयी आंधी से दो लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गये. पुखुरिया गांव की किउली हेंब्रम के घर पर लगे एस्बेस्टस पर नीम पेड़ की डाली गिर जाने से घर क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना पाकर जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू वहां पहुंची. उन्होंने विधवा महिला को तत्काल तिरपाल देने की घोषणा की. उन्होंने घर क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्रभारी बीडीओ मृत्युंजय कुमार को दी. इसके अलावे जितेन कर्मकार का खपड़ा का घर आंधी से क्षतिग्रस्त हो गया.

Next Article

Exit mobile version