आइसीसी कंपनी में वज्रपात, छह लाख की क्षति
आंधी-बारिश का कहर. एक जून की सुबह आये तूफान से घाटशिला अनुमंडल में भारी नुकसान, बिजली गुलप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलीमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल […]
आंधी-बारिश का कहर. एक जून की सुबह आये तूफान से घाटशिला अनुमंडल में भारी नुकसान, बिजली गुल
सुबह फ्लेश स्मेलटर में हुआ वज्रपात
कारखाना के कई सामान जले
चार दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया
घाटशिला : मऊभंडार आइसीसी कंपनी के फ्लैश स्मेलटर में बुधवार की सुबह चार बजे वज्रपात से भारी नुकसान पहुंचा. कंपनी का उत्पादन ठप रहा. वज्रपात से भवन का प्लास्टर झड़ गया. वही फ्लैश स्मेलटर के पास रखे फर्नेश और लाइट डीजल आयल जल कर राख हो गया. इससे कंपनी को लगभग 6 लाख का नुकसान पहुंचा.
कंपनी के कई केबुल जल कर राख हो गये. फर्नेश आयल और लाइट डीजल आयल में आग बुझाने में चार दमकल गाड़ी लगाना पड़ा. आइसीसी कंपनी के दो दमकल, यूसिल और बहरागोड़ा से एक-एक दमकल आग पर काबू पाने के लिए मंगाया गया. इसके बाद तेल में लगी आग पर काबू पाया जा सका.
दो घंटे के बाद बुझी आग : जीएम
कंपनी के महाप्रबंधक डीके चौधरी ने बताया कि भोर चार बजे अचानक वज्रपात हुआ. इससे फर्नेश और लाइट डीजल आयल जल गया. उन्होंनेबताया कि फर्नेस आॅयल 15 किलो और लाइट डीजल आयल 4 लीटर था. लगभग चार लाख 80 हजार के तेल जल गये हैं. केबुल भी जले हैं. जले सामानों को बदलने का काम जारी है. इसमें अभी दो से तीन दिन का समय लगेगा. केबुल इंसुलेशन में समय लगता है. केबुल इंसुलेशन का काम कर्मचारी कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आग बुझाने के लिए कंपनी के दो, यूसिल से एक और बहरागोड़ा से एक दमकल मंगाया गया. तेल में लगी आग बुझाने के लिए फोम बनाया गया. क्योंकि तेल में लगी आग बुझाने के लिए फोम की जरूरत पड़ती थी.
कंपनी के पास जो फोम था. उसे आग बुझाने में लगाया गया है. अब फोम मंगाना पड़ेगा.