मकर के रंग में ग्रामीण इलाका, मेले का दौर जारी

चाकुलिया : चाकुलिया का ग्रामीण इलाका मकर के रंग में डूबा है. ग्रामीण मकर मनाने में मस्त हैं. गांवों में टुसू मेला का दौर जारी है. मुर्गा पाड़ा आयोजित हो रहा है. बच्चे भी मकर मनाने में मस्त हैं. ... मेलों का आनंद उठा रहे हैं. इसका असर है कि ग्रामीण इलाके के विभिन्न स्कूलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2014 5:59 AM

चाकुलिया : चाकुलिया का ग्रामीण इलाका मकर के रंग में डूबा है. ग्रामीण मकर मनाने में मस्त हैं. गांवों में टुसू मेला का दौर जारी है. मुर्गा पाड़ा आयोजित हो रहा है. बच्चे भी मकर मनाने में मस्त हैं.

मेलों का आनंद उठा रहे हैं. इसका असर है कि ग्रामीण इलाके के विभिन्न स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति नहीं के बराबर है. वहीं शिक्षक अपनी ड्यूटी बजा रहे हैं.

गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूल खुले रहे. शिक्षक भी पहुंचे, परंतु बच्चों की उपस्थित लगभग नहीं के बराबर है.

माटियाबांधी पंचायत स्थित बलियागुड़ी मध्य विद्यालय में 350 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. गुरुवार को स्कूल के सभी शिक्षक स्कूल पहुंचे, परंतु एक बच्‍चा स्कूल नहीं आया. इसी तरह बर्डीकानपुर-कालापाथरा पंचायत के मधुपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मात्र 20 बच्चे ही पहुंचे. अन्य स्कूलों में भी कमोवेश स्थिति यही रही.