हाथीजोबड़ा व खरस्वती मेले में भीड़ उमड़ी
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की धर्मबहाल पंचायत और भदुआ पंचायत के खरस्वती गांव में गुरुवार को टुसू मेला का आयोजन हुआ. मेले में आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. चुनूडीह में आयोजित मेले में आठ टुसू प्रतिमाएं लायी गयीं. पंचायत के मुखिया रतन मुमरू ने बेहतर टुसू प्रतिमा को पुरस्कृत किया. वहीं कमेटी ने सांत्वना […]
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की धर्मबहाल पंचायत और भदुआ पंचायत के खरस्वती गांव में गुरुवार को टुसू मेला का आयोजन हुआ. मेले में आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. चुनूडीह में आयोजित मेले में आठ टुसू प्रतिमाएं लायी गयीं. पंचायत के मुखिया रतन मुमरू ने बेहतर टुसू प्रतिमा को पुरस्कृत किया.
वहीं कमेटी ने सांत्वना पुरस्कार दिया. मुखिया ने कहा कि 15 वर्षो से यहां टुसू मेले का आयोजन होते आ रहा है. धर्मबहाल हरि मंदिर कमेटी द्वारा मेला का आयोजन होता है. कमेटी और यहां के ग्रामीण बधाई के पात्र हैं, जो इस तरह की मेला का आयोजन प्रत्येक वर्ष करते हैं.
मेला धीरे-धीरे विशाल रूप लेगा. इस मौके पर ग्राम प्रधान मुकेश मुमरू, कमेटी के पतीत पावन दास, रामदास, कमल दास, सुभाष नमाता, राम दास मुमरू, सतीश सीट, काजल डॉन, रफीक आलम समेत कई लोग उपस्थित थे.
बड़ाजुड़ी की प्रतिमा प्रथम
काला पाथर में आयोजित टुसू मेला में प्रथम पुरस्कार बाड़ाजुड़ी, द्वितीय लुपुंगडीह और तृतीय सोपोडेरा की टुसू प्रतिमा को पुरस्कार मिला. इस मौके पर कालापाथर के ग्राम प्रधान अवनि सोरेन, खरस्वती के सुगदा टुडू, दासमात सोरेन, मोहन महंती, यदुनाथ सोरेन, कान्हू राम हेंब्रम, भागीरथ हेंब्रम, पालू राम टुडू, सुभाष गोराई, उमा पदो गोराई समेत कई लोग उपस्थित थे.