बाबा के दरबार में चांदनी चढ़ायी, हवन

चाकुलिया : चाकुलिया के नागानल मंदिर में तीन दिवसीय मकर मेला गुरुवार से शुरू हो गया. पूजा-अर्चना के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से शाम तक भीड़ लगी रही. सुबह में थाना प्रभारी विश्वनाथ सिंह ने बाबा के दरबार में चांदनी चढ़ायी. इसके बाद हवन का कार्यक्रम आयोजित हुआ. पुजारी दिलीप पति, सुखदेव पति, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2014 6:00 AM

चाकुलिया : चाकुलिया के नागानल मंदिर में तीन दिवसीय मकर मेला गुरुवार से शुरू हो गया. पूजा-अर्चना के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा.

सुबह से शाम तक भीड़ लगी रही. सुबह में थाना प्रभारी विश्वनाथ सिंह ने बाबा के दरबार में चांदनी चढ़ायी. इसके बाद हवन का कार्यक्रम आयोजित हुआ. पुजारी दिलीप पति, सुखदेव पति, अशोक पति ने पूजा करवायी.

सामाजिक कार्यकर्ता थाना प्रभारी विश्वनाथ सिंह, कुणाल षाड़ंगी, राजेंद्र पांडेय, गोपन परिहारी, शिव कुमार सिंह समेत अनेक लोगों ने हवन किया. इसके साथ ही पूजा-अर्चना के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. पूजा के लिए पुरुष और महिलाओं को लाइन लगानी पड़ी. दोपहर बाद संकीर्तन शुरू हुआ.

मंदिर परिसर में मेला भी आयोजित हुआ है. मेला में विभिन्न प्रकार की दुकानें सजी हैं. शाम को अपार भीड़ लगी. मेला को सफल बनाने में कमेटी के संयोजक तरुण कुमार बेरा, अध्यक्ष जगपत तिवारी, सचिव रवींद्र नाथ मिश्र, विनोद अग्रवाल, विनोध धनानिया, अज्जू, शर्मा, असीम कुमार बेरा समेत अन्य लोग जुटे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version