आइसीसी की टीम ने किया केवी सुरदा का निरीक्षण

मुसाबनी : आइसीसी की ओर से केंद्रीय विद्यालय सुरदा के जजर्र भरन की स्थिति का अद्यतन स्थिति की जानकारी लेने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम ने गुरुवार को निरीक्षण किया. जमशेदपुर से मास्टर विल्डर्स सोलुशन के तीन सदस्यों का दल केवी सुरदा पहुंचा था. इस दल में बीएएसएफ इंडिया लिमिटेड के कलीमुल्ला कबीर, मनोज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2014 6:01 AM

मुसाबनी : आइसीसी की ओर से केंद्रीय विद्यालय सुरदा के जजर्र भरन की स्थिति का अद्यतन स्थिति की जानकारी लेने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम ने गुरुवार को निरीक्षण किया.

जमशेदपुर से मास्टर विल्डर्स सोलुशन के तीन सदस्यों का दल केवी सुरदा पहुंचा था. इस दल में बीएएसएफ इंडिया लिमिटेड के कलीमुल्ला कबीर, मनोज पटनायक तथा जेनरल मेकनिक प्रोजेक्ट प्रालि के मो शम्सुद्दीन के अलावा आइसीसी के प्रबंधक एमआर बारिक, आइसीसी के सिविल विभाग के हेड श्री चक्रवर्ती भी शामिल थे.

स्कूल के प्राचार्य जोसेफ मुंडू, वरीय शिक्षक एएन सिंह के साथ मिल कर टीम ने स्कूल भवन का निरीक्षण किया. दल के सदस्य प्राइमरी सेक्शन की जजर्र भवन, प्रयोगशाला, टायलेट समेत सभी कमरों की स्थिति देखा. स्कूल भवन की छत की स्थिति की जानकारी लेने के बाद टीम चली गयी. कंपनी सूत्रों ने बताया कि विशेषज्ञों की टीम भवन की मरम्मत के संबंध में अपनी रिपोर्ट देगी. रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version