मैट्रिक टॉपरों को मिला सम्मान
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ के गोकुल कॉम्प्लेक्स में रविवार को कुड़मी संस्कृति विकास समिति के तत्वावधान में इस वर्ष के मैट्रिक के टॉपरों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि कुल्दा रंजन मिश्र ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है. विद्या और ज्ञान ऐसी चीज है, जो हमेशा साथ रहती है. उन्होंने कहा […]
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ के गोकुल कॉम्प्लेक्स में रविवार को कुड़मी संस्कृति विकास समिति के तत्वावधान में इस वर्ष के मैट्रिक के टॉपरों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि कुल्दा रंजन मिश्र ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है. विद्या और ज्ञान ऐसी चीज है, जो हमेशा साथ रहती है. उन्होंने कहा कि पठन- पाठन में दृढ़ इच्छा शक्ति रखने वाले बच्चों के लिए गरीबी कभी बाधक नहीं बनती.
अभिभावकों को सलाह दी कि बच्चों की गलती पर डांट- फटकार नहीं कर उसे सुधारने का प्रयास करें. बच्चे बेहतर प्रदर्शन करेंगे. कार्यक्रम को जिला परिषद सदस्य आरती सामद, उप प्रमुख स्वपन महतो, मुखिया बिलासी सिंह, पंसस रत्ना मिश्रा, गोविंद मार्डी, दिलीप सेन, बीडीओ पूनम कुजूर, शिबू नारायण देव, अनंत लाल महतो, प्रदीप महतो, शिवनाथ महतो, पूनम एक्का ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के आयोजन में प्रणव महतो, अशोक महतो, चंदन महतो, भवानी महतो, किशोर महतो, अर्जुन ठाकुर ने अहम भूमिका अदा की.