profilePicture

मेरे बेटे की हत्या कर दी गयी और सरकार चुप है

दिवंगत अभिषेक के घर पहुंचे रामदास सोरेनप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलीमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2016 6:34 AM

दिवंगत अभिषेक के घर पहुंचे रामदास सोरेन

घाटशिला : घाटशिला के पूर्व विधायक सह झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने रविवार को दाहीगोड़ा के स्व अभिषेक सिंह के घर पहुंचे. उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. श्री सोरेन ने स्व अभिषेक के पिता धनजी सिंह से बात की. उन्होंने श्री सोरेन को बताया कि उसके पुत्र की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. इस मामले में पुलिस और राज्य सरकार क्यों चुप है. उन्होंने कहा कि आप लोगों का झामुमो हर जगह पर साथ देगा.
इस मामले में रांची और जमशेदपुर के एसएसपी से बात करेंगे. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जहां आवश्यकता पड़े मोबाइल पर फोन पर सूचना दें. उन्होंने कहा कि अभिषेक सिंह के पिता धनजी सिंह से कहा कि मेहनत कर पुत्र को पढ़ाया, ताकि बुढ़ापे में सहारा बन सके. वह मेरी ही आंखों के सामने चल बसा. इससे बड़ा दुख और क्या हो सकता है. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य बाघराय मार्डी, प्रखंड अध्यक्ष भूतनाथ हांसदा, काजल डॉन, लालू बोस, अभिषेक पंडा, डोमन चंद्र माझी, रामचंद्र सोरेन उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version