चापाकल खराब, चार किमी दूर जाते हैं नहाने
Advertisement
चाकुलिया: लो वोल्टेज से जलापूर्ति बाधित
चापाकल खराब, चार किमी दूर जाते हैं नहाने तीन टोलों के 60 परिवार हैं प्रभावित बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के महेशपुर, ठाकुरडीह और बाड़ेडीह टोला में सरकारी लापरवाही से भीषण पेयजल संकट है. इन तीन टोलों में 60 परिवार निवास करते हैं. टोलों में सात चापाकल लगाये गये हैं. इनमें से पांच खराब पड़े हैं. […]
तीन टोलों के 60 परिवार हैं प्रभावित
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के महेशपुर, ठाकुरडीह और बाड़ेडीह टोला में सरकारी लापरवाही से भीषण पेयजल संकट है. इन तीन टोलों में 60 परिवार निवास करते हैं. टोलों में सात चापाकल लगाये गये हैं. इनमें से पांच खराब पड़े हैं. इनकी मरम्मत नहीं हो रही है. ऐसे में पेयजल की घोर समस्या उत्पन्न हो गयी है. इन तीनों के लिए मात्र एक तालाब है. तालाब सूख गये हैं. इससे ग्रामीणों को नहाने के लिए पानी नहीं मिल रहा है.
ग्रामीणों को नहाने के लिए चार किमी दूर गुहियापाल के पास नदी में जाना पड़ता है. तालाब का गंदा पानी मवेशियों को पिलाया जा रहा है. ग्रामीण लोप्सा हेंब्रम, गुडरा हांसदा, मान सिंह हांसदा, दुर्गा मांडी ने कहा कि तालाब का जीर्णोद्धार जरूरी है.
चाकुलिया में रोड जाम करते 22 समर्थक गिरफ्तार
झाविमो की आर्थिक नाकेबंदी का दूसरा दिन. प्रशासन की सख्ती से सामान्य रहा जनजीवन
स्थानीय नीति के खिलाफ झाविमो की आर्थिक नाकाबंदी के दूसरे दिन केरूकोचा में एनएच जाम करते छह समर्थक और चाकुलिया में बेंद सड़क जाम करते 16 समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं घाटशिला अनुमंडल में आर्थिक नाकेबंदी बेअसर रही. कहीं भी समर्थक सड़क पर नहीं दिखे. अनुमंडल के मुख्य जगहों पर पुलिस तैनात थी.
आर्थिक नाकाबंदी के दूसरे दिन रविवार को श्यामसुंदपुर थाना क्षेत्र के पिताजुड़ी के पास एनएच 33 को जाम करते पुलिस ने झाविमो के छह समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया. समीर दास के नेतृत्व में झाविमो समर्थकों ने आधा घंटा तक एनएच को जाम रखा था, तभी पुलिस पहुंची और सभी को गिरफ्तार कर लिया. समीर दास, किशोरी महतो, जीतेन महतो, गुरू चरण गिरी, युगल महतो और नेपाल महाकुड़ को गिरफ्तार कर थाना ले जाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement