जीभ में त्रिशूल घोंप की शिव आराधना
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की खंडामौदा पंचायत के पांचरूलिया गांव में गाजन पर्व कमेटी के तत्वावधान में रविवार को गाजन पर्व आयोजित हुआ. कुसमी गांव के तालाब में भोक्ताओं ने स्नान कर भगवान शिव की पूजा की. इसके बाद भोक्ताओं ने जीभ में त्रिशूल घोंप कर भगवान के प्रति अपनी आस्था दिखायी. भोक्ता गाजे बाजे के […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की खंडामौदा पंचायत के पांचरूलिया गांव में गाजन पर्व कमेटी के तत्वावधान में रविवार को गाजन पर्व आयोजित हुआ. कुसमी गांव के तालाब में भोक्ताओं ने स्नान कर भगवान शिव की पूजा की.
इसके बाद भोक्ताओं ने जीभ में त्रिशूल घोंप कर भगवान के प्रति अपनी आस्था दिखायी. भोक्ता गाजे बाजे के साथ गांव का परिभ्रमण करते हुए शिव मंदिर पहुंचे. मंदिर पहुंचने के बाद भोक्ताओं ने मंदिर की परिक्रमा कर उपवास तोड़ा. भोक्ताओं की भक्ती को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. रात को तालाब से पुजारी एवं ग्रामीणों की ओर से गोरिया भार लाया गया. रात भर मंदिर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीणों की भूमिका अहम रही.