संदर्भ : धिरूघुटू में तीन जवानों के घर हुआ हमला
11 पुरुष और महिलाओं पर नामजद प्राथमिकी गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र की फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत स्थित मुढ़ाकांटी गांव के धिरूघुटू टोला निवासी सीआरपीएफ के जवान रविन हेंब्रम और जैप के जवान शंकर हेंब्रम चचेरे भाई जिला पुलिस के जवान सनातन हेंब्रम के घरों को तोड़ने, घर के सामान जलाने और महिलाओं से अश्लील हरकत […]
11 पुरुष और महिलाओं पर नामजद प्राथमिकी
गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र की फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत स्थित मुढ़ाकांटी गांव के धिरूघुटू टोला निवासी सीआरपीएफ के जवान रविन हेंब्रम और जैप के जवान शंकर हेंब्रम चचेरे भाई जिला पुलिस के जवान सनातन हेंब्रम के घरों को तोड़ने, घर के सामान जलाने और महिलाओं से अश्लील हरकत करने के आरोप 11 पुरुष और महिलाओं के खिलाफ नामजद प्राथमिकी हुई है. शंकर हेंब्रम और रविन हेंब्रम की मां के बयान पर कांड संख्या 15/16 भादवि की धारा 120 (बी), 147,148,149, 341,342, 452,426, 435 और 354 के तहत मामला दर्ज हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
दर्ज प्राथमिकी में नारायण मुर्मू, श्याम चरण मुर्मू, दुखु मुर्मू, सालखु मुर्मू, बुधनी मुर्मू, मंगल मुर्मू, हाबलु मुर्मू, नीलमणी मुर्मू, बबलू मुर्मू, रामचंद्र हांसदा, लुथू हांसदा को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी में पोमा हेंब्रम ने बताया है कि 10 जून की रात लोगों ने एक साजिश के तहत बदले की भावना से घर पर हमला किया. घरों को तोड़ डाला और सामान को फूंक डाला. घर की महिलाओं के साथ अश्लील हरकत भी की.