लैंपसों में नहीं पहुंचा ललाट बीज, किसान परेशान
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के किसी लैंपस में कम अवधि (120) दिन में तैयार होने वाले ललाट किस्म के धान बीज नहीं पहुंचने से किसान परेशान हैं. लैंपसों में अधिक अवधि 150 दिन में तैयार होने वाले सुवर्णा किस्म के धान बीज पहुंचा है. किसान खुदीराम महतो ने जिला कृषि पदाधिकारी कालीपद महतो से दूरभाष […]
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के किसी लैंपस में कम अवधि (120) दिन में तैयार होने वाले ललाट किस्म के धान बीज नहीं पहुंचने से किसान परेशान हैं. लैंपसों में अधिक अवधि 150 दिन में तैयार होने वाले सुवर्णा किस्म के धान बीज पहुंचा है. किसान खुदीराम महतो ने जिला कृषि पदाधिकारी कालीपद महतो से दूरभाष पर बात कर ललाट और नवीन किस्म के धान बीज की मांग की. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि करीब 400 क्विंटल ललाट किस्म के धान बीज की मांग कृषि विभाग से की गयी थी. लेकिन अब तक ललाट किस्म के धान बीज का आवंटन नहीं मिला है.