एचसीएल-आइआरएल मजदूर विरोधी: रामदास

मुसाबनी : झामुमो के जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामदास सोरेन ने मंगलवार को सुरदा लोहिया भवन में प्रेस वार्ता कर कहा कि एचसीएल और आइआरएल मजदूर विरोधी है. एचसीएल और आइआरएल के बीच मजदूर पिस रहे हैं. श्री सोरेन ने कहा कि सितंबर 2014 में आंतरिक संसाधन की जांच के लिए कमेटी गठित हुई थी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2016 3:12 AM

मुसाबनी : झामुमो के जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामदास सोरेन ने मंगलवार को सुरदा लोहिया भवन में प्रेस वार्ता कर कहा कि एचसीएल और आइआरएल मजदूर विरोधी है. एचसीएल और आइआरएल के बीच मजदूर पिस रहे हैं.

श्री सोरेन ने कहा कि सितंबर 2014 में आंतरिक संसाधन की जांच के लिए कमेटी गठित हुई थी, जिसके सदस्य प्रदीप यादव और वे स्वयं थे. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दी थी. पूर्व में खनन पदाधिकारी रत्नेश कुमार ने श्री सरकार को रिपोर्ट दी थी. जिसमें एचसीएल के सुरदा खदान से 17 धातु निकलने की बात कही गयी थी. लेकिन एचसीएल केवल ताम्र अयस्क के उत्खनन का रायल्टी देता है. बाकी धातुओं का नहीं.
श्री सोरेन ने कहा कि सुरदा के 30 टन अयस्क में करीब एक सौ ग्राम सोना पाया जाता है और प्रतिवर्ष 20 करोड़ रुपये का उत्पादित सोना कहां जाता है. श्री सोरेन ने सुरदा फेज टू के खनन विकास में निकाले गये पत्थरों के गायब होने के मामले की जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि पत्थर एचसीएल की संपत्ति है. एचसीएल एवं आइआरएल प्रबंधन पर इस मामले में मिली भगत का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि कंपनी करोड़ों का मुनाफा सलाना कमा रही है, लेकिन मजदूरों को समय पर वेतन भुगतान करने में कोताही बरत रही है. इसे झामुमो बर्दाश्त नहीं करेगा. मौके पर जिप सदस्य बाघराय मार्डी,मजदूर नेता गौरांग माहली, अनिल किस्कू,बुढ़ान सोरेन,राजेश सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version