मुसाबनी : आइसीसी के जीएम डीके चौधरी ने कहा कि आइआरएल, आइसीएमपीएल, ठेका मजदूर और सुरक्षा कर्मियों के बैंक खाते में बकाया वेतन भुगतान किए जाने की जानकारी मिली है. मुसाबनी प्लांट में लोग गुरुवार सुबह की पाली में ड्यूटी करने पहुंचे, लेकिन सुरदा खदान के थ्री और फोर शॉफ्ट में सुबह की पाली के साथ दोपहर की पाली में मजदूर काम पर नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा वेतन बैंक खाते में चला गया है.
आशा है कि रात की पाली में मजदूर सुरदा खदान में ड्यूटी में पहुंचेंगे.