गरीबों के हक पर डाका डाल रही सरकार
चाकुलिया. झाविमो ने जुलूस निकाल कर ब्लॉक ऑफिस पर धरना दिया, बोले समीर महंती 16 जुलाई तक गरीबों को राशन कार्ड नहीं मिला, तो ब्लॉक ऑफिस पर आमरण अनशन अनाज नहीं मिलने से गरीब पस्त हैं और पदाधिकारी डोभा निर्माण की राशि लूटने में मस्त हैं मजदूर अपना हक मांग रहे हैं तो प्रखंड प्रशासन […]
चाकुलिया. झाविमो ने जुलूस निकाल कर ब्लॉक ऑफिस पर धरना दिया, बोले समीर महंती
16 जुलाई तक गरीबों को राशन कार्ड नहीं मिला, तो ब्लॉक ऑफिस पर आमरण अनशन
अनाज नहीं मिलने से गरीब पस्त हैं और पदाधिकारी डोभा निर्माण की राशि लूटने में मस्त हैं
मजदूर अपना हक मांग रहे हैं तो प्रखंड प्रशासन करवा रहा है मजदूरों पर केस
चाकुलिया : झारखंड विकास मोरचा ने शुक्रवार को डाक बंगला परिसर से जुलूस निकाल ब्लॉक ऑफिस के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद एक प्रतिनिधि मंडल ने बीडीओ गिरिजा शंकर महतो को आठ सूत्री मांगपत्र सौंपा. मौके पर झाविमो नेता समीर महंती ने कहा कि राशन कार्ड से वंचित कर रघुवर दास की सरकार गरीबों के हक पर डाका डाल रही है. गरीब अब चुप नहीं बैठेंगे. अपने हक के लिए उग्र आंदोलन करेंगे.
…तो 17 जुलाई से आमरण अनशन
समीर महंती ने कहा कि 16 जुलाई तक, अगर जरूरत मंद गरीबों को राशन कार्ड नहीं मिला, तो 17 जुलाई से ब्लॉक ऑफिस पर आमरण अनशन होगा. उन्होंने कहा कि अनाज से वंचित गरीबों को जीना मुहाल हो गया है और पदाधिकारी डोभा निर्माण के लिए स्वीकृत राशि की बंदरबांट करने में व्यस्त हैं. पदाधिकारी और कर्मचारी प्रखंड मुख्यालय में रहे.
जमशेदपुर से आना-जाना नहीं करें. धरना को समीर दास, लखन मांडी, बलराम महतो, महेंद्र हांसदा आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर मिथून बेरा, पपित पावन दास, राजा बारिक, बाबला बारिक, प्रणव बनर्जी समेत अन्य उपस्थित थे.
झाविमो की प्रमुख मांगें
राशन कार्ड से वंचित जरूरत मंद गरीबों को अविलंब राशन कार्ड देने, राशन कार्ड में बरती गयी अनियमितता में सुधार करने, गरीबों को केरोसिन उपलब्ध कराने, डोभा निर्माण हो रही अनियमितता की उच्च स्तरीय जांच करने, मनरेगा में बिचौलिया प्रथा पर रोक लगाने, पेंशनधारियों को पेंशन देने, सरकारी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को प्रखंड मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करने सहित अन्य मांगें शामिल है.
डाक बंगला से निकला जुलूस
समीर महंती, समीर दास, धनंजय करूणामय, मो गुलाब, मो इकबाल, लखन मांडी, राणा मल्लिक, तरूण बेरा आदि के नेतृत्व में डाक बंगला से जुलूस निकाला गया. मुख्य पथ से गुजरता हुआ जुलूस ब्लॉक ऑफिस पहुंचा. यहां धरना की अध्यक्षता धनंजय करूणामय ने की. संचालन तरुण बेरा ने किया.