50 पैसे में मिलेगा शुद्ध पानी
बहरागोड़ा में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का विधायक ने किया उदघाटन बहरागोड़ा : बहरागोड़ा बाजार से गोलचक्कर जाने वाली सड़क किनारे शुक्रवार को विधायक कुणाल षाड़ंगी, प्रमुख शास्त्री हेंब्रम और उप प्रमुख रूमा रानी दूबे ने संयुक्त रूप से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उदघाटन किया. ग्रामीण क्षेत्र का यह पहला आरओ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट है. एक […]
बहरागोड़ा में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का विधायक ने किया उदघाटन
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा बाजार से गोलचक्कर जाने वाली सड़क किनारे शुक्रवार को विधायक कुणाल षाड़ंगी, प्रमुख शास्त्री हेंब्रम और उप प्रमुख रूमा रानी दूबे ने संयुक्त रूप से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उदघाटन किया. ग्रामीण क्षेत्र का यह पहला आरओ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट है. एक सप्ताह तक इसे चलाने के बाद यहां के लोगों को सस्ते दर पर शुद्व पेयजल मिलेगा.
सूत्रों के अनुसार 50 से 60 पैसे में एक लीटर पानी मिलेगा. विधायक ने कहा कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उदेश्य सस्ते दर पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आरओ पानी उपलब्ध होगा, ताकि पानी के कारण फैलने वाली बीमारियों पर अंकुश लगाया जा सके. इस अवसर पर सुमन कल्याण मंडल, असित मिश्रा, सोमेन कुइला, शिशिर महतो, उप मुखिया जगदीश राय, राहुल वाजपेयी, रोनी महेश्वरी आदि उपस्थित थे.