18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप व डाउन रेल लाइन के बीच में होने के कारण थी परेशानी

विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल से रेलवे से मिला एनओसी चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड में अप और डाउन रेल लाइनों के बीच बसे सोनाहातु पंचायत के चतरोडोबा और भातकुंडा पंचायत के सुनसुनिया गांव के टोला में विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल से आजादी के 69 साल बाद बिजली पहुंचेगी. दोनों गांव में बिजली बहाल करने […]

विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल से रेलवे से मिला एनओसी

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड में अप और डाउन रेल लाइनों के बीच बसे सोनाहातु पंचायत के चतरोडोबा और भातकुंडा पंचायत के सुनसुनिया गांव के टोला में विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल से आजादी के 69 साल बाद बिजली पहुंचेगी. दोनों गांव में बिजली बहाल करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके लिए रेलवे से एनओसी मिल गया है. आगामी 15 अगस्त के पूर्व इन दोनों गांव रोशन हो जायेंगे. शुक्रवार को विधायक कुणाल षाड़ंगी बिजली के 90 खंभों के साथ चतरोडोबा पहंुचे. विधायक ने कहा कि शीघ्र ही खंभे गाड़े जायेंगे. 15 अगस्त के पूर्व बिजली बहाल हो जायेगी.
140 परिवार होंगे लाभान्वित
अप और डाउन रेल के बीच बसे इन दो गांवों में बिजली पहंुचाने के काम में रेलवे बाधक बना था. चतरडोबा में 110 और सुनसुनिया के टोला में 30 परिवार रहते हैं. विधायक ने ग्रामीणों को बिजली बहाल करने का आश्वासन दिया था. इसके लिए विधायक ने रेलवे और बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की और समस्या का समाधान निकला.
15 अगस्त के पूर्व मिलेगी बिजली : विधायक
विधायक ने चतरोडोबा हरि मंडप में ग्रामीणों के साथ बैठक की. विधायक ने कहा कि आज 90 खंभे पहंुच गये हैं. कुल 210 खंभे आयेंगे. खंभों को शीघ्र गाड़ा जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि बिजलीकरण के कार्य में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि विगत दो मई को घाटशिला में आयोजित के एक कार्यक्रम में सीएम रघुवर दास के समक्ष इन गांवों की समस्या को रखा था. मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया था कि इस मामले में जल्द कार्रवाई की जायेगी. विधायक ने मुख्यमंत्री का आभार जताया. मौके पर गोपन परिहारी, श्याम मांडी, मनोरंजन महतो, मो लतीफ, लप्सा मुर्मू, प्रदीप गिरी समेत अन्य उपस्थित थे.
विधायक का प्रयास रंग लाया: ग्राम प्रधान
चतरोडोबा के ग्राम प्रधान खगेंद्र नाथ नायक और सुनसुनिया के बिरबल हेंब्रम ने कहा कि विधायक कुणाल षाड़ंगी का प्रयास रंग लाया और बिजली पहंुचाने का काम आसान हुआ. उन्होंने कहा कि ग्रामीण वर्षों से बिजलीकरण की मांग कर रहे थे. लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा था. विधायक कुणाल षाड़ंगी के प्रयास से यह असंभव काम संभव होता दिख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें