बहरागोड़ा. चिंगड़ा पंचायत का मामला सामने आया

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के केशरदा स्थित झारखंड ग्रामीण बैंक से केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) के आवेदन में चिंगड़ा पंचायत की मुखिया मंजु रानी मुंडा की नकली मुहर और फर्जी हस्ताक्षर कर ऋण लेने का मामला प्रकाश में आया है. यह दो बिचौलिया और बैंक के एक कर्मी की मिली भगत से हो रहा है. मुखिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2016 6:17 AM

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के केशरदा स्थित झारखंड ग्रामीण बैंक से केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) के आवेदन में चिंगड़ा पंचायत की मुखिया मंजु रानी मुंडा की नकली मुहर और फर्जी हस्ताक्षर कर ऋण लेने का मामला प्रकाश में आया है. यह दो बिचौलिया और बैंक के एक कर्मी की मिली भगत से हो रहा है. मुखिया ने इस तथ्य का पकड़ा है. वह इस संबंध में 18 जून को बहरागोड़ा थाना में मामला दर्ज करायेंगी.

मुखिया श्रीमती मांडी ने कहा कि उनकी नकली मुहर और फर्जी हस्ताक्षर के इस्तेमाल कर से कई लोगों ने ऋण लिया. वहीं कई आवेदन बैंक में जमा है. उन्होंने कहा कि तीन अक्षर वाली उनकी मुहर से नकली मुहर भिन्न है. प्रयुक्त मुहर में चार अक्षर हैं. वहीं हस्ताक्षर भी भिन्न है.
उन्होंने कहा कि इस कार्य में केशरदा के एक, मेरी पंचायत के एक बिचौलिया और बैंक का के एक कर्मी की मिलीभगत है. मामले की गहन जांच से सच्चाई सामने आयेगी. बैंक में आवेदन जमा करने वाले कई किसान लाभुकों ने उन्हें बताया है कि एक बिचौलिया और एक कर्मी ने घर आकर आवेदन पर हस्ताक्षर करवाया है. मुखिया ने कहा कि और भी कई सरकारी कार्यों में उनकी नकली मुहर और फर्जी हस्ताक्षर का इस्तेमाल किया गया है. इसकी जांच वे कर रही हैं. जल्द मामले का खुलासा होगा.
मुखिया मंजू रानी मांडी ने पकड़ा मामला
चिंगड़ा की मुखिया की असली मुहर और हस्ताक्षर.
केसीसी के आवेदन में मुखिया की फर्जी मुहर और हस्ताक्षर
केसीसी के आवेदन में किसी बैंक कर्मी की मिलीभगत होने का सवाल ही नहीं है. लाभुक आवेदन में मुखिया की मुहर और हस्ताक्षर करवा कर बैंक में जमा करते हैं. इसी आधार पर केसीसी के तहत ऋण दिया जाता है. बैंक के पास मुखिया की मुहर या फिर हस्ताक्षर के नमूने नहीं है कि मिलान कराया जाये. बैंक में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होती है.
– संतोष कुमार महतो, शाखा प्रबंधक, झारखंड ग्रामीण बैंक, केशरदा.
50 पैसे में मिलेगा शुद्ध पानी
चतरोडोबा-सुनसुनिया में आजादी के 69 साल बाद पहुंचेगी बिजली

Next Article

Exit mobile version