हलुदबनी : जमीन विवाद का मामला गालूडीह थाना पहुंचा

गालूडीह : हेंदलजुड़ी पंचायत के हलुदबनी मौजा में प्लांट संख्या 95, रकवा 2.45 एकड़ वन भूमि जोड़सा पंचायत के बागालगोड़ा निवासी स्व माधा गोप के दखल में वर्षों से है. माधा गोप के निधन के बाद उनके पुत्र सुखदेव गोप और सुशांत गोप 40 वर्ष से उक्त जमीन में खेती करते आ रहे हैं. उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 6:14 AM

गालूडीह : हेंदलजुड़ी पंचायत के हलुदबनी मौजा में प्लांट संख्या 95, रकवा 2.45 एकड़ वन भूमि जोड़सा पंचायत के बागालगोड़ा निवासी स्व माधा गोप के दखल में वर्षों से है. माधा गोप के निधन के बाद उनके पुत्र सुखदेव गोप और सुशांत गोप 40 वर्ष से उक्त जमीन में खेती करते आ रहे हैं. उक्त जमीन पर हलुदनबी के पाड़काडीह निवासी रंजीत गोप ने इस बार खरीफ की खेती के लिए जबरन हल जोत दिया. इससे विवाद गहरा गया है.

उत्पन्न जमीन विवाद का मामला सोमवार को गालूडीह थाना पहुंचा. थाना में एएसआइ चंदर टुडू के नेतृत्व में घंटों चली बैठक बेनतीजा रही. बैठक में दोनों पक्ष उक्त वन भूमि पर अपना-अपना दावा ठोंक रहे थे. पुलिस ने दोनों पक्षों को ग्राम सभा कर विवाद सुलझाने की सलाह दी. तय हुआ कि गांव में ही आगामी रविवार को बैठक कर विवाद का निपटारा किया जायेगा. सुखदेव गोप और सुशांत गोप के पक्ष में अनेक ग्रामीण और किसान सुबह दस बजे ही थाना पहुंच गये थे.

दूसरा पक्ष रंजीत गोप दो घंटे बाद बारह बजे पहुंचा. बैठक में जिप प्रतिनिधि दुर्गा मुर्मू,जोड़सा के मुखिया मंगल सिंह, पंसस प्रतिनिधि राखोहरी महतो, हलुदबनी के ग्राम प्रधान दशरथ मार्डी समेत दोनों पक्ष के लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version