चार घंटे जाम रहा एनएच, लगी वाहनों की कतार
घाटशिला : छात्र रामचंद्र गिरी की छात्रावास में हत्या से आक्रोशित लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर काशिदा के पास एचएच-33 जाम कर दिया. छात्रावास के मुख्य दरवाजे में बाहर ताला लगा कर भीड़ एनएच पर पहुंच गयी. भीड़ ने एनएच पर टॉयर और लकड़ी जला दिया. महिलाएं पथ पर बैठ गयी. इससे […]
घाटशिला : छात्र रामचंद्र गिरी की छात्रावास में हत्या से आक्रोशित लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर काशिदा के पास एचएच-33 जाम कर दिया. छात्रावास के मुख्य दरवाजे में बाहर ताला लगा कर भीड़ एनएच पर पहुंच गयी. भीड़ ने एनएच पर टॉयर और लकड़ी जला दिया. महिलाएं पथ पर बैठ गयी. इससे एनएच जाम हो गया और वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. एसडीओ संतोष कुमार गर्ग के आश्वासन पर चार घंटा बाद एनएच जाम से मुक्त हुआ और वाहनों का परिचालन शुरू हुआ.
छात्रावास में तोड़फोड़ और संचालक पति-पत्नी की पिटाई के बाद भीड़ नाराबाजी करते हुए एनएच पर 33 पर पहुंची. झामुमो के जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन, झाविमो नेता समीर महंती समेत अन्य नेता एनएच पहुंचे. एसडीओ संतोष कुमार गर्ग ने नेताओं का आश्वासन दिया कि सात दिनों के अंदर मामले का खुलासा हो जायेगा. फिलहाल संचालक पति और पत्नी समेत पांच को हिरासत में लिया गया है.