घाटशिला : बेथनी छात्रावास में छात्र रामचंद्र गिरी की हत्या से आक्रोशित भीड़ ने छात्रावास को घेर लिया था. तोड़फोड़ के बाद हत्यारों को उनके हवाले करने की मांग करने लगी. छात्रावास का मुख्य द्वार खोल कर भीड़ परिसर में घुसी और दोबारा तोड़फोड़ शुरू कर दी. भीड़ छात्रावास से संंचालकों को उनके हवाले करने की मांग करने लगी.
भीड़ को उग्र होता देख पुलिस ने कड़ा रूख अख्तियार किया. परिसर से भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू कर दी. अनुमंडलाधिकारी संतोष कुमार गर्ग खुद लाठी लेकर भीड़ को हटाने लगे. पुलिस ने परिसर से भीड़ को बाहर निकाला. इसके बाद संचालिका संगीता मिंज और रसोइया को गिरफ्तार कर थाना ले जाने के लिए जीप में बैठाया. भीड़ ने जीप को घेर लिया. महिलाएं जीप के आगे बैठ गयी. पुलिस ने मुश्किल से भीड़ को हटाया उन्हें थाना ले गयी.