गालूडीह : सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के गालूडीह बराज डैम से सोमवार दोपहर 12.30 बजे दायीं नहर में पांच क्यूमेक पानी छोड़ा गया. पानी छोड़ने के दौरान बराज डिवीजन के कार्यपालक अभियंता श्री वर्णवाल समेत एसडीओ और जेई उपस्थित थे. पानी छोड़ने के लिए पिछले कई दिनों से बराज डैम के सभी 18 गेट बंद कर डैम में 92 मीटर आरएल तक पानी स्टोर किया गया था. बराज अंचल के अधीक्षण अभियंता आरएन प्रसाद ने बताया कि पहले दिन पांच क्यूमेक पानी छोड़ा गया है.
प्रत्येक दो-तीन घंटे में दो से ढाई क्यूमेक पानी बढ़ाया जायेगा. लगातार पानी दायीं नहर में छोड़ा जायेगा. एक दिन में बीस क्यूमेक तक पानी छोड़ने की योजना है.धीरे-धीर क्यूमेक बढ़ाया जायेगा. उन्होंने कहा कि गालूडीह शून्य से गुड़ाबांदा होते हुए ओड़िशा सीमा तक 56 किमी दायीं नहर बनी है. इस नहर में बराज डैम से पानी जायेगा. खरीफ में दायीं नहर में पानी छोड़ा जाता रहेगा. इसी नहर से ओडि़शा को भी पानी मिलेगा.