कॉल रिसीव करते ही ठनका गिरा और मौत

घाटशिला. मोबाइल पर बात पड़ी महंगी घाटशिला : धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के सुनाखुन के पास मंगलवार को एनएच-33 के किनारे एक वृक्ष पर ठनका गिरने से मुसाबनी के सुरदा निवासी अनिल कुमार साह (30) की मौत हो गयी और उसका बड़ा भाई सुनील कुमार साह झुलस गया. घाटशिला के युवकोंं ने इलाज के लिए सुनील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2016 5:37 AM

घाटशिला. मोबाइल पर बात पड़ी महंगी

घाटशिला : धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के सुनाखुन के पास मंगलवार को एनएच-33 के किनारे एक वृक्ष पर ठनका गिरने से मुसाबनी के सुरदा निवासी अनिल कुमार साह (30) की मौत हो गयी और उसका बड़ा भाई सुनील कुमार साह झुलस गया. घाटशिला के युवकोंं ने इलाज के लिए सुनील साह को सिंंह नर्सिंग होम भेजा. पुलिस ने अनिल साह के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया.
सुनील साव और अनिल साव हीरो होंडा पैशन बाइक से धालभूमगढ़ से लौट रहे थे. सोनाखुन के पास वर्षा होने लगी. तब उन्होंने बाइक खड़ी कर दी और एक वृक्ष के नीचे खड़े हो गये. छोटे भाई अनिल ने बड़े भाई सुनील से कहा कि आसमान में बिजली गरज रही है, अपना मोबाइल बंद कर लें. सुनील ने अपना मोबाइल बंद कर लिया. तभी अनिल का मोबाइल बज उठा. अनिल ने जैसे ही मोबाइल रिसीव किया कि वृक्ष पर ठनका गिरा और अनिल जमीन पर गिर पड़ा. वहीं उसकी मौत हो गयी. ठनका से सुनीलभी झुलस गया. सिंह नर्सिंग होम के चिकित्सक ने बताया कि ठनका से झुलसे सुनील साव की स्थिति गंभीर है.
धालभूमगढ़ से लौट रहे थे सुरदा निवासी सगे भाई
घाटशिला में इलाज के लिए लाया गया बड़ा भाई सुनील साह.
छोटे भाई की हुई मौत बड़ा भाई गंभीर
बड़े भाई से मोबाइल बंद करवाया और खुद कॉल रिसीव कर लिया

Next Article

Exit mobile version