ग्रामीणों ने पकड़ा, बीडीओ ने लगायी फटकार

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में विगत दिनों एक पंचायत सेवक द्वारा विधवा वृद्धा की पेंशन से पांच हजार रुपये वसूलने और लौटाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि एक ग्राम सेवक द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए 150 रुपये मांगने का मामला सामने आ गया. ... मंगलवार को मौदा के ग्रामीण आरोपी ग्राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2014 4:01 AM

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में विगत दिनों एक पंचायत सेवक द्वारा विधवा वृद्धा की पेंशन से पांच हजार रुपये वसूलने और लौटाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि एक ग्राम सेवक द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए 150 रुपये मांगने का मामला सामने आ गया.

मंगलवार को मौदा के ग्रामीण आरोपी ग्राम सेवक दीपक नमाता को पकड़ कर बीडीओ जयवंती देवगम के समक्ष हाजिर किया. बीडीओ ने ग्राम सेवक को फटकार लगायी और कहा कि दोबारा ऐसी गलती हुई, तो कार्रवाई की जायेगी. मौदा के अनूप कुमार गिरी ने बीडीओ को बताया कि अपनी दादी के मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने आया, तो ग्राम सेवक दीपक नमाता ने 150 रुपयों की मांग की.

आज अनूप गिरी, नव कृष्ण दास, जयदेव कर, मदन मन्ना आदि ने ग्राम सेवक को पकड़ा और बाइक पर बैठा कर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ के समक्ष हाजिर किया. बीडीओ ने ग्राम सेवक को फटकार लगायी. ग्राम सेवक ने बीडीओ के समक्ष रुपये मांगने की बात स्वीकार की और कहा कि खर्चा-पानी की मांग की थी. फिर जनता दरबार में मृत्यु प्रमाण पत्र बना कर अनूप गिरी को दिया.