25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संस्कृति को जानें : बलमुचु

घाटशिला : घाटशिला के दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में दाहीगोड़ा कलचरल एसोसिएशन के तत्वावधान में मंगलवार आयोजित प्रथम टुसू मेला में बतौर मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु ने कहा कि मेले के आयोजन से एक दूसरे से जुड़ाव होता है. लोग एक दूसरे का सुख और दुख बांटते हैं. उन्होंने कहा कि झारखंडी […]

घाटशिला : घाटशिला के दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में दाहीगोड़ा कलचरल एसोसिएशन के तत्वावधान में मंगलवार आयोजित प्रथम टुसू मेला में बतौर मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु ने कहा कि मेले के आयोजन से एक दूसरे से जुड़ाव होता है. लोग एक दूसरे का सुख और दुख बांटते हैं.

उन्होंने कहा कि झारखंडी संस्कृति दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करे. इस तरह के मेले आयोजित हों, ताकि लोग एक दूसरे की संस्कृति जान सकें. उन्होंने कहा कि 14 जनवरी के बाद से झारखंड में हर जगहों पर टुसू मेले के आयोजन होते रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इससे भी बेहतर मेले का आयोजन हो.

इसकी वे कामना करते हैं. समारोह को डीएसपी प्रभु सहाय टोपनो, कांग्रेस क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष देवी शंकर दत्ता, राज किशोर सिंह, बुद्धेश्वर मार्डी, बीएन सिंहदेव, राजू कर्मकार, सुखलाल हेंब्रम, विमान विश्वास, सुनील मुमरू, अमित राय ने भी संबोधित किया.

हीराचुनी प्रथम, जोड़सा द्वितीय

मेला में प्रथम पुरस्कार हीराचुनी की टुसू प्रतिमा को मिला. इस प्रतिमा को लाने वाले को प्रदीप कुमार बलमुचु ने 7001 रुपये का नगद पुरस्कार दिया. द्वितीय जोड़सा की प्रतिमा को 5001 रुपये और तृतीय पटमदा की प्रतिमा को 3001 रुपये का पुरस्कार मिला. मेले में नृत्य दल को भी पुरस्कृत किया.

वहीं आशा राम बापू पर झांकी तैयार करने वालों को भी पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर थाना प्रभारी कुलदीप टोपनो, गोपू बोस, बबलू दास समेत कई लोग उपस्थित थे. समारोह का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन कंचन कर ने किया. निर्णायक मंडली में मेले में 22 टुसू प्रतिमाएं विभिन्न जगहों से पहुंची.

मेले में टुसू प्रतिमाओं के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर चयन के लिए निर्णायक मंडली में साधु चरण महतो, मनिंद्र मार्डी और अनंत लाल महतो थे. निर्णायक मंडली द्वारा चुनी गयी प्रतिमाओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार मिला. बाकी को सांत्वना पुरस्कार मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें