बहरागोड़ा. ज्योति पहाड़ी पूजा के दूसरे दिन पाता नाच, बोले विधायक
Advertisement
युवा परंपरा व संस्कृति की रक्षा का संकल्प लें
बहरागोड़ा. ज्योति पहाड़ी पूजा के दूसरे दिन पाता नाच, बोले विधायक बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की गुहियापाल पंचायत स्थित ज्योति पहाड़ी में जेएसएमएस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित ज्योति पहाड़ी पूजा के दूसरे दिन रविवार को मेला का आयोजन किया गया. मेला के अवसर पर युवतियों ने पाता नाच किया. मेला में बतौर मुख्य अतिथि […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की गुहियापाल पंचायत स्थित ज्योति पहाड़ी में जेएसएमएस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित ज्योति पहाड़ी पूजा के दूसरे दिन रविवार को मेला का आयोजन किया गया. मेला के अवसर पर युवतियों ने पाता नाच किया. मेला में बतौर मुख्य अतिथि विधायक कुणाल षाड़ंगी ने मांदर और धमसा बजा कर ग्रामीणोंं का उत्साह बढ़ाया उन्होंने कहा कि युवा अपनी परंपरा और संस्कृति की रक्षा करने का संकल्प लें. हमारी संस्कृति के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, मुखिया सोमाय मांडी, पंसस सुमती बेरा, रथो किस्कू, भुटा हांसदा, रूद्र प्रताप बेरा, जगेश्वर सोरेन, सालखान हेंब्रम, दशरथ हेंब्रमआदि उपस्थित थे.
गोटािशला पहाड़ पूजा कल: चाकुलिया प्रखंड की माटियाबांधी पंचायत स्थित गोटाशिला पहाड़ पूजा पांच जुलाई को होगी.
यह जानकारी पूजा कमेटी के अध्यक्ष उत्तम महतो ने दी है. उन्होंने बताया कि यहां पूजा करने के लिए 40 मौजा के ग्रामीणों की भीड़ जुटेगी. पुजारी सुदेव घोषाल पूजा करेंगे. पूजा की तैयारी में कमेटी के सचिव मनींद्र नाथ महतो, राजेंद्र सिंह, हरगोविंद सिंह, पार्थो सारथी महतो, सुनाराम मुर्मू, केदार महतो, खिरोद महतो, कमल महतो आदि जुटे हुए हैं. वहीं पूजा के अवसर पर घाघरा गांव में आदिवासी सरदार क्लब के तत्वावधान में एक दिवसीय डांस धमाका प्रतियोगिता का अायोजन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement