अब डीएनए टेस्ट ही खोलेगा हत्या का राज
छात्र रामचंद्र गिरी हत्याकांड . सात दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, पुलिस के सामने चुनौती मृतक के नाखून, ईंटों में मिले बाल, दीवार में लगे खून के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जायेंगे मामले के संदिग्ध व्यक्तियों के खून के सैंपल और फिंगर प्रिंटस भी भेजे जायेंगे घाटशिला : सात दिन बाद भी […]
छात्र रामचंद्र गिरी हत्याकांड . सात दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, पुलिस के सामने चुनौती
मृतक के नाखून, ईंटों में मिले बाल, दीवार में लगे खून के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जायेंगे
मामले के संदिग्ध व्यक्तियों के खून के सैंपल और फिंगर प्रिंटस भी भेजे जायेंगे
घाटशिला : सात दिन बाद भी घाटशिला के ब्रिकमपुर स्थित बेथनी छात्रावास में छात्र रामचंद्र गिरी (10) की हत्या के अहम सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. ऐसे में अब इस हत्या का राज डीएनए टेस्ट खोलेगा. पुलिस अब वैज्ञानिक अनुसंधान पर काम कर रही है. ग्रामीण एसपी मो अर्शी ने रविवार को केरूकोचा में एनएच जाम स्थल पर कुछ ऐसी बातें कही.
सूत्रों के मुताबिक मृतक के नाखून, रक्त, सिर का चूल, ईंटों में लगा खून और दीवार पर लगे खून के सैंपल को पुलिस विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजेगी. मामले के संदिग्ध व्यक्तियों के खून के सैंपल और फिंगर प्रिंटस भी भेजे जायेंगे. इसके लिए कोर्ट से आदेश लेने के लिए पुलिस ने आवेदन दिया है. आदेश मिलते ही इन्हें भेज दिया जायेगा.
पुलिस मानती है कि हत्या के दौरान रामचंद्र गिरी ने हत्यारे का विरोध किया होगा, तो उस व्यक्ति का सैंपल डीएनए टेस्ट में आने की पूरी संभावना है. इसलिए पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा ले रही है. वैसे पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. हत्या का सुराग तलाश करने का पुलिसिया प्रयास जारी है. पुलिस के मुताबिक एक बड़े छात्र की प्रेमिका से भी पुलिस की एक टीम ने पूछताछ की. मगर कोई सुराग नहीं मिला. इस मामले में अभी सात लोगों को पुलिस ने हिरासत में रखा है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
गुनाहगारों को गिरफ्तार करें पुलिस:राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु ने छात्र रामचंद्र गिरी की हत्या पर कहा कि इस मामले में जो भी गुनाहगार हैं, उसे पुलिस पकड़े और सजा दिलाये. घटना के एक सप्ताह बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. यह दुर्भाग्य जनक है. इससे आम जनता का भरोसा कानून और पुलिस से उठ जायेगा. अपराधियों का मनोबल बढ़ेगा. मासूम छात्र की हत्या निंदनीय और दुखदायी है. दोषी सामने आना चाहिए.