रूपुषकुंडी. शराबबंदी के लिए महिलाओं ने की बैठक,भट्ठी संचालकों को चेताया
शराबबंदी के लिए सड़क पर उतरीं महिलाएं केशरदा में भी एकजुट हुई महिलाएं, िनकाला जुलूूस बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के पाथरी गांव में उठी शराब बंदी की बयार अन्य गांवों में भी बहने लगी है. रविवार को केशरदा पंचायत की महिलाओं ने भी पंचायत को शराब से मुक्त करने का शंखनाद किया. पूर्व वार्ड सदस्य […]
शराबबंदी के लिए सड़क पर उतरीं महिलाएं
केशरदा में भी एकजुट हुई महिलाएं, िनकाला जुलूूस
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के पाथरी गांव में उठी शराब बंदी की बयार अन्य गांवों में भी बहने लगी है. रविवार को केशरदा पंचायत की महिलाओं ने भी पंचायत को शराब से मुक्त करने का शंखनाद किया. पूर्व वार्ड सदस्य फुलमनी पातर के नेतृत्व में महिलाएं सड़क पर उतरी.
शराब बंदी के लिए महिलाओं ने जुलूस निकाला और केशरदा, पठानडीहा, महुली, मुढ़ाकांटी, खामानडिही, कालिमाटी, चिड़ाकुटी आदि गांवों में जाकर शराब भट्ठियों के संचालकों को चेतावनी दी. महिलाओं ने कहा कि शराब की चुलाई और बिक्री बंद करें. अगर दोबारा शराब बेची गयी तो महिलाएं दुकान और भट्ठियों को उखाड़ फेकेंगी. महिलाओं ने बताया कि शराब के कारण परिवार बर्बाद हो रहे हैं. कम उम्र में बहनें विधवा हो रही हैं. इसलिए अब महिलाएं एकजुट होकर शराब बंदी अभियान चलायेंगी. इस अवसर पर ममता नायक, कल्पना नायक, सावित्री नायक, सुकु नायक, मिला शिकारी, रेखा नायक, खुकी नायक, गीता नायक, रीणा नायक,