मुसाबनी टाउनशिप तीन दिनों से ब्लैकआउट

मुसाबनी : मुसाबनी टाउनशिप में बिजली संकट गहरा गया है. रविवार सुबह दस बजे बानालोपा सब-स्टेशन का पांच एमबीए का ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने से टाउनशिप में ब्लैक आउट है. ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी के कारण आइआरएल कांसंट्रेटर प्लांट में व टाउनशिप में पानी की आपूर्ति प्रभावित हो गयी है. जानकारी के अनुसार सुबह दस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2016 2:41 AM

मुसाबनी : मुसाबनी टाउनशिप में बिजली संकट गहरा गया है. रविवार सुबह दस बजे बानालोपा सब-स्टेशन का पांच एमबीए का ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने से टाउनशिप में ब्लैक आउट है. ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी के कारण आइआरएल कांसंट्रेटर प्लांट में व टाउनशिप में पानी की आपूर्ति प्रभावित हो गयी है. जानकारी के अनुसार सुबह दस बजे अचानक ट्रांसफॉर्मर से धुआं निकलने लगा. आइआरएल के विद्युत अभियंता चंदन पात्रो,

मुस्को के कर्मचारी ट्रांसफॉर्मर की जांच की. खराबी आने के कारण बिजली आपूर्ति ठप है. बिजली ठप होने की जानकारी भाजपा नेता दिनेश साव ने सांसद विद्युत वरण महतो को दी. सांसद की पहल पर सोमवार को एमआरटी की टीम ट्रांसफॉर्मर की जांच करने मुसाबनी पहुंचेगी. एमआरटी की टीम के आने के बाद ही टाउनशिप में बिजली आपूर्ति बहाल करने की संभावना है. एक जुलाई की सुबह बाजार के सब स्टेशन के 11 हजार का पोल आउटिंग जल जाने के कारण तीन दिनों से ब्लैक आउट है.

Next Article

Exit mobile version