धालभूमगढ़ : रविवार को धालभूमगढ़ महुलीशोल उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में विद्यालय प्रबंधन समिति के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह गजेंद्र पंडित की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. समारोह का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु ने किया.
Advertisement
परिवार में भी पढ़ाई का माहौल बनाने की जरूरत
धालभूमगढ़ : रविवार को धालभूमगढ़ महुलीशोल उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में विद्यालय प्रबंधन समिति के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह गजेंद्र पंडित की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. समारोह का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए शिक्षक, […]
मौके पर उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए शिक्षक, बच्चे और अभिभावकों में तालमेल की जरूरत है. परिवार में पढ़ाई का माहौल बनाने की जरूरत है. सिर्फ विद्यालय जाने से शिक्षा प्राप्त नहीं की जा सकती है. खराब रिजल्ट से निराश होने की जरूरत नहीं है. खराब रिजल्ट से चिकित्सक और इंजीनियर नहीं बन सकते हैं. समाजसेवी और नेता अवश्य बन सकते हैं. जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए.
महुलीशोल राष्ट्रीय पटल पर नाम रोशन कर रहा है. समारोह को तापस चटर्जी, सत्यजीत सीट, मनोरंजन मंडल, पूर्ण चंद्र काहिली ने भी संबोधित किया. अतिथियों ने मैट्रिक प्रथम बैच के 31 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया. इस मौके पर गया किशोर साव, व्योमकेश साव, डॉ वरुण साव, सीमा पंडित, राधा बल्लभ उस्ताद, दिलीप साव, रंजन दास, प्रीप्ति रानी पंडित, विजय उस्ताद उपस्थित थे. समारोह का संचालन भूतेश पंडित ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement