अच्छी बारिश व फसल के लिए हुई पूजा
चाकुलिया: गोटाशिला पहाड़ पूजा में 40 मौजा के लोग डटे चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की माटियाबांधी पंचायत स्थित गोटाशिला पहाड़ पूजा मंगलवार को हुई. अच्छी बारिश, अच्छी फसल और क्षेत्र की खुशहाली के लिए धालभूमगढ़ व चाकुलिया के 40 मौजा के लोगों ने पहाड़ पूजा की. यहां तीन राज्यों के श्रद्धालु उमड़े. पुजारी सुदेव घोषाल […]
चाकुलिया: गोटाशिला पहाड़ पूजा में 40 मौजा के लोग डटे
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की माटियाबांधी पंचायत स्थित गोटाशिला पहाड़ पूजा मंगलवार को हुई. अच्छी बारिश, अच्छी फसल और क्षेत्र की खुशहाली के लिए धालभूमगढ़ व चाकुलिया के 40 मौजा के लोगों ने पहाड़ पूजा की. यहां तीन राज्यों के श्रद्धालु उमड़े. पुजारी सुदेव घोषाल ने पूजा की. पूजा के लिए महिलाएं घंटों लाइन में खड़ी रही. झाविमो नेता समीर महंती भी पूजा करने पहुंचे. पुरुष और महिलाओं ने पहाड़ पर स्थित मंदिर में गोटाशिला बाबा की पूजा की और मन्नत मांगी.
ग्रामीणों का विश्वास है कि सच्चे मन से मन्नत मांगने पर बाबा जरूर पूरी करते हैं. कमेटी के अध्यक्ष उत्तम महतो, सचिव मनींद्र नाथ महतो, राजेंद्र नाथ सिंह, कमल कांत महतो, सुनाराम सोरेन, केदार नाथ महतो, खिरोद महतो, पार्थ सारथी महतो, हर गोविंद महतो, विमलेंदु महतो, सपन महतो समेत कमेटी के सदस्य शांति तरीके से पूजा करवाने में जुटे रहे. गंगा के पास शाम को मेला आयोजित हुआ.