महिलाओं की जागरुकता से शराब की चुलाई व बिक्री बंद

पाथरी : शराबबंदी को लेकर सभी गांवों में चलेगा अभियान महिलाओं ने पंचायत के अन्य गांवों में भी महिलाओं को जागरूक करने का निर्णय लिया बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की पाथरी पंचायत के पाथरी गांव स्थित पंचायत मंडप में शराब मुक्त अभियान अन्य गांवों में चलाने को लेकर मंगलवार को महिलाओं ने बैठक की. महिला समिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2016 6:00 AM

पाथरी : शराबबंदी को लेकर सभी गांवों में चलेगा अभियान

महिलाओं ने पंचायत के अन्य गांवों में भी महिलाओं को जागरूक करने का निर्णय लिया
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की पाथरी पंचायत के पाथरी गांव स्थित पंचायत मंडप में शराब मुक्त अभियान अन्य गांवों में चलाने को लेकर मंगलवार को महिलाओं ने बैठक की. महिला समिति की अध्यक्ष सुलोचना नायक ने इसकी अध्यक्षता की. महिलाओं ने निर्णय लिया कि शराब बंदी के लिए पंचायत के अन्य गांवों की महिलाओं को जागरूक करेंगी. इसके लिए प्रत्येक सप्ताह पंचायत मंडल में बैठक होगी.
महिलाओं ने बताया कि बैठक में प्रत्येक सप्ताह गांव में अवैध शराब भट्ठियों की जानकारी ली जायेगी. विदित हो कि पाथरी गांव की महिलाओं ने विगत दिनों शराब बंदी के लिए गांव में रैली निकाल कर अवैध शराब एवं जाबा जब्त कर थाना परिसर में बहा दिया था. महिलाओं ने थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की थी.
इसके बाद गांव में अवैध शराब की चुलाई और बिक्री बंद हो गयी है. इस बैठक में पंसस लक्ष्मी नायक, पूर्मिमा नायक, बुधी नायक, झुनु पोलाई, मिनू नायक, चायना सीट, मनो महाकुड़, पिंकी देहुरी, कविता नायक, प्रतिमा शिकारी, रूपाली शिकारी आदि उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version