profilePicture

कान्हू मुंडा को लगी गोली!, जेरोक्स मशीन का नक्सली करते थे इस्तेमाल, एक गिरफ्तार

नक्सली कैंप मिले थे सैकड़ों माफी नामा पत्रप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलीमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2016 6:02 AM

नक्सली कैंप मिले थे सैकड़ों माफी नामा पत्र

माओवादी संगठन प्रायोजित था फोगड़ा मुंडा का माफीनामा
गुड़ाबांदा : श्यामसुंदरपुर थानांतर्गत कई गांवों में बीते दो जून को बरामद नक्सली फोगड़ा मुंडा का माफीनामा पत्र नक्सली संगठन सीपीआइ (माओवादी) प्रायोजित था. दो जुलाई को गुड़ाबांदा के पावड़ा पहाड़ पर नक्सली कैंप से बरामद सैकड़ों माफीनामा पत्र से इसको बल मिल रहा है. पुलिस ने नक्सली कैंप से मिले माफीनामा पत्र को जब्त कर लिया है. 23 अप्रैल को प्रिटेंड उक्त माफीनामा पत्र में फोगड़ा मुंडा ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए संगठन से अनुरोध किया था कि उसे संगठन में सेवा का एक मौका दिया जाये. पत्र में फोगड़ा मुंडा ने अपनी कई गलतियों को स्वीकार किया था.
उसने कहा था कि उसने संगठन को धोखा दिया. शराब पी, एक महिला से अवैध संबंध बनाया. पत्र में उसने संगठन व जनता से माफी मांगी थी. दरअसल, संगठन छोड़ने के बाद फोगड़ा मुंडा कई ऐसे कार्य किये जिससे क्षेत्र की जनता नाराज हो गयी थी. उस पकड़ने के लिए गांवों में बैठकों का दौर शुरू हो गया था. इधर, संगठन को भी फोगड़ा मुंडा की जरूरत आ पड़ी. सूत्रों के मुताबिक जनता में फोगड़ा मुंडा के प्रति उपजे आक्रोश को कम कर संगठन में शामिल करने के लिए संगठन के लोगों ने माफी नामा को प्रायोजित करवाया. संगठन ने काफी संख्या में माफीनामा पत्र छपवाया और क्षेत्र में वितरण करवाया. इसके बाद नक्सलियों ने फोगड़ा मुंडा को संगठन में दोबारा शामिल कर लिया. विगत दो जुलाई को पावड़ा पहाड़ पर पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ की घटना में पुलिस ने फोगड़ा मुंडा को भी नामजद अभियुक्त बनाया है.
फोगड़ा के प्रति जनता में व्याप्त आक्रोश को कम करने के लिए संगठन ने छपवाया पत्र
दो जून को श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के कई गांवों में बांटे गये थे
23 अप्रैल को प्रिटेंड है फोगड़ा मुंडा के नाम के माफीनामा पत्र

Next Article

Exit mobile version