शराब बनाते व बेचते पकड़े जाने पर 10 हजार का जुर्माना

नशे की हालत में पकड़े जाने पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा केशरदा पंचायत को शराबमुक्त करने के लिए महिलाओं ने कमर कसी बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की केशरदा पंचायत अंतर्गत केशरदा गांव की महिलाओं ने पंचायत को शराब मुक्त करने के लिए कमर कस ली है. इसके लिए गठित महिला मोरचा के निर्देश पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2016 7:05 AM

नशे की हालत में पकड़े जाने पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा

केशरदा पंचायत को शराबमुक्त करने के लिए महिलाओं ने कमर कसी
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की केशरदा पंचायत अंतर्गत केशरदा गांव की महिलाओं ने पंचायत को शराब मुक्त करने के लिए कमर कस ली है. इसके लिए गठित महिला मोरचा के निर्देश पर गुरुवार को पंचायत के सभी आठ गांव में डुगडुगी बजा कर शराब बनाने, बेचने और पीने वालों को खबरदार किया गया.
पंचायत के महुली, केशरदा, चंचलदा, पाठानडीहा, चिड़ाकुटी, मुढ़ाकाठी, कालिमाटी, बाधराचुड़ा आदि गांव में चेतावनी दी गयी. अगर कोई शराब बनाते व बेचते पकड़ा गया, तो उस पर 10 हजार जुर्माना लगाया जायेगा. वहीं नशे की हालत में पकड़ा जाने पर पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया जायेगा. मोरचा की महिलाओं ने कहा कि प्रत्येक गांव के महिलाओं का समर्थन मिल रहा है.
बहरागोड़ा की केशरदा पंचायत
पंचायत को शराब से मुक्त बनाने के लिए महिलाओं ने कमर कस ली है. पंचायत के सभी गांवों की महिलाएं जागरूक हो गयी हैं. डुगडुगी बजा कर शराब बनाने, बेचने और पीने वालों को चेतावनी दी गयी है. पकड़े जाने पर जुर्माना वसूला जायेगा.
– फुलमनी पातर, अध्यक्ष, महिला मोरचा, केशरदा.

Next Article

Exit mobile version