गयी थी राशन लाने, सातगुड़म नदी में डूब कर सबर की मौत

हादसा. रात भर ढूंढ़ते रहे परिजन, सुबह में नदी में झोला तैरता मिला आठ जुलाई की शाम भाभी सबर गयी थी राशन लाने, लौटते वक्त पांव फिसलने से नदी में डूबी गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र की बड़ाकुर्शी पंचायत स्थित घुटिया सबर बस्ती निवासी स्व चैतन सबर की पत्नी भाभी सबर (60) की सातगुड़म पहाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2016 5:55 AM

हादसा. रात भर ढूंढ़ते रहे परिजन, सुबह में नदी में झोला तैरता मिला

आठ जुलाई की शाम भाभी सबर गयी थी राशन लाने, लौटते वक्त पांव फिसलने से नदी में डूबी
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र की बड़ाकुर्शी पंचायत स्थित घुटिया सबर बस्ती निवासी स्व चैतन सबर की पत्नी भाभी सबर (60) की सातगुड़म पहाड़ी नदी में डूबने से मौत हो गयी. मृतक का पुत्र बुधु सबर ने बताया कि शुक्रवार शाम में मां राशन लाने के लिए नदी पार कर घुटिया बस्ती स्थित दुकान गयी थी.
रात तक वह नहीं लौटी तो हम लोगों ने खोजबीन की. लेकिन उसका पता नहीं चला. सुबह नदी किनारे गये तो नदी में प्लास्टिक का झोला तैरता मिला. वहां ढूंढ़ने पर मां का शव नदी से मिला. शव नदी से निकाल कर बस्ती लाया गया. बुधू सबर ने बताया कि राशन लेकर घर लौटते समय पैर फिसल जाने से मां नदी में डूब गयी. इससे उसकी मौत हो गयी. झोले में मिर्चा समेत कई सामान थे. सूचना पाकर शनिवार सुबह में थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह, एएसआर रामानुज सिंह, मुखिया राधिका सिंह, हरीपद सिंह, वार्ड मेंबर सपन सिंह, सबरों के प्रधान रवि सबर आदि पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया है.
सातगुड़म नदी पार कर सबर आते-जाते हैं
सबरों के प्रधान रवि सबर ने बताया कि घुटिया सबर बस्ती तक पहुंच रास्ता नहीं है. नदी पार कर हम लोग आते जाते हैं.सड़क से जाने के लिए नारगा होकर घूमना पड़ता है. गर्मी और जाड़ा में नदी में पानी कम होने से दिक्कत नहीं होती. लेकिन बरसात में नदी जानलेवा साबित होता है. विवशता में सबर नदी पार कर आना-जाना करते हैं. पुल नहीं होने से दिक्कत होती है.
नक्सलियों को भी पीआर बांड पर छोड़े पुलिस : रामदास सोरेन

Next Article

Exit mobile version