तेज रफ्तार बाइक दुर्घटनाग्रस्त, दंपती गंभीर, रेफर

मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना अंतर्गत मनीपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई बाइक दुर्घटना में दंपती गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सेल के वाहन से अस्पताल भेजा गया. जानकारी के मुताबिक जोड़ा एसबीआइ शाखा में कार्यरत अरुणा दीप्ति टोप्पो (25) पति अजय लकड़ा (30) के साथ बाइक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2016 5:56 AM

मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना अंतर्गत मनीपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई बाइक दुर्घटना में दंपती गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सेल के वाहन से अस्पताल भेजा गया. जानकारी के मुताबिक जोड़ा एसबीआइ शाखा में कार्यरत अरुणा दीप्ति टोप्पो (25) पति अजय लकड़ा (30) के साथ बाइक से जोड़ा से राउरकेला के कोयलनगर जा रहे थे. इस दौरान में मनोहरपुर-जराइकेला सड़क पर मनीपुर गांव के समीप बाइक अनियंत्रित हो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी,

जिससे अरुणा के सिर पर गंभीर चोटें आयी हैं, जबकि पति अजय के दोनों पैर के घुटनों में गंभीर चोटें हैं. दोनों का पहले मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज किया गया. इसके बाद उन्हें राउरकेला रेफर कर दिया गया है. पति अजय लकड़ा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के हवलदार के रूप में भुवनेश्वर में पदस्थापित हैं.

Next Article

Exit mobile version