घटना के बाद अजीबो-गरीब हरकत कर रहे हैं डॉक्टर, अस्पताल में तोड़फोड़ की

हॉस्टल के 14 छात्रों से 6 घंटे तक हुई पूछताछ रामचंद्र गिरी हत्याकांड. खुलासा के लिए पुलिस पर बढ़ रहा दबाव नामजद दो अभियुक्तों को पीआर बांड पर छोड़े जाने से झामुमो आंदोलन की तैयारी में घाटशिला : घाटशिला के बिक्रमपुर स्थित बेथनी हॉस्टल में इरवाइन एडवेंटिस स्कूल के तीसरी का छात्र रामचंद्र गिरी (10) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2016 2:13 AM

हॉस्टल के 14 छात्रों से 6 घंटे तक हुई पूछताछ

रामचंद्र गिरी हत्याकांड. खुलासा के लिए पुलिस पर बढ़ रहा दबाव
नामजद दो अभियुक्तों को पीआर बांड पर छोड़े जाने से झामुमो आंदोलन की तैयारी में
घाटशिला : घाटशिला के बिक्रमपुर स्थित बेथनी हॉस्टल में इरवाइन एडवेंटिस स्कूल के तीसरी का छात्र रामचंद्र गिरी (10) की हत्या मामले में दो नामजद अभियुक्तों को पीआर बांड पर छोड़ने से झामुमो आंदोलन की रणनीति बना रहा है. पुलिस पर मामले के उदभेदन के लिए दबाव बढ़ रहा है. रविवार को पुलिस ने छात्रावास के 14 छात्रों से एसडीपीओ कार्यालय में लगभग छह घंटा तक पूछताछ की.
संदिग्धों को पीआर बांड पर छोड़ा गया था : इस हत्याकांड का सुराग ढूंढने के लिए पुलिस ने दो नामजद समेत सात संदिग्धों को 11 दिन तक थाना में रख कर पूछताछ की थी. मगर किसी ने भी हत्याकांड से संबंधित सुराग पुलिस को नहीं दिया. अंत में पुलिस ने 7 जुलाई को हत्या के 12 वें दिन दो नामजद समेत सभी सात संदिग्धों को पीआर बांड पर छोड़ दिया था.
छात्रावास में पुलिस का ताला
27 जून को छात्र की हत्या के बाद छात्रावास की चाबी पुलिस के पास है. सात जुलाई को छात्रावास के संचालक मसी दास मिंज और संचालिका सरिता मिंज समेत कुछ बड़े छात्रों को पीआर बांड पर छोड़ने के बाद भी छात्रावास में ताला लटक रहा है.

Next Article

Exit mobile version