20 सूत्री की बैठक से नदारद रहे दर्जनभर पदाधिकारी

बीस सूत्री सदस्यों ने की बीडीअो से कार्रवाई की मांग जर्जर बोड़ाम प्रखंड मुख्यालय जाने वाली मुख्य सड़क के गड्ढों को भरने का लिया गया निर्णय पटमदा : बोड़ाम प्रखंड परिसर में सोमवार को बीडीअो सुनील कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में बीस सूत्री की तीसरी मासिक बैठक हुई, जिसमें बीडीअो सह सीअो, शिक्षा व पीएचइडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 6:33 AM

बीस सूत्री सदस्यों ने की बीडीअो से कार्रवाई की मांग

जर्जर बोड़ाम प्रखंड मुख्यालय जाने वाली मुख्य सड़क के गड्ढों को भरने का लिया गया निर्णय
पटमदा : बोड़ाम प्रखंड परिसर में सोमवार को बीडीअो सुनील कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में बीस सूत्री की तीसरी मासिक बैठक हुई, जिसमें बीडीअो सह सीअो, शिक्षा व पीएचइडी विभाग को छोड़ विभिन्न विभागों के करीब दर्जन भर पदाधिकारी अनुपस्थित रहे. इससे नाराज सदस्यों ने विरोध जताते हुए बीडीअो से अनुपस्थित पदाधिकारियों के खिलाफ पत्राचार कर कार्रवाई की मांग की गयी. बैठक से मुख्य रूप से वन व पर्यावरण, स्वास्थ्य, खनन, बिजली, सहकारिता, लघु सिंचाई, मत्स्य, कृषि, पशुपालन, सीडीपीअो, भूमि संरक्षण, टेलीफोन व आपूर्ति विभाग के पदाधिकारी अनुपस्थित रहे.
मौके पर 15 जुलाई को जर्जर बोड़ाम प्रखंड मुख्यालय जाने वाली मुख्य सड़क के गड्ढों को भरने का निर्णय लिया गया. उक्त कार्य बीडीअो व थाना प्रभारी के नेतृत्व में 20 सूत्री सदस्यों की उपस्थिति में क्रशर मालिक व ईंट भट्ठा मालिकों के सहयोग से किया जायेगा. इसके अलावा बोड़ाम बाजार में स्वच्छता अभियान चलाने, सरकार के हरियाली योजना के तहत पूरे क्षेत्र में दस हजार पौधा लगने पर सहमति बनी. बैठक में लक्ष्मण सिंह, परेश दत्ता, वनमाली वनर्जी, रमानाथ महतो, दीपक दास, सुकुमार प्रमाणिक, भागीरथ महतो, गोविंद सिंह व रिया दत्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version