शादी समारोह से लौट रहे लड़की के चाचा की मौत
मुसाबनी : नाले में पिकअप वैन पलटी मुसाबनी : मुसाबनी-हाता मुख्य सड़क पर पुरनापानी नाला के समीप रविवार रात पिकअप वैन पलटने से दबे शेखर टुडू (50) की मौत हो गयी. घटना में वाहन पर सवार करीब एक दर्जन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गये. लड़की शादी के िलए आयोजित पूर्व कार्यक्रम से सभी […]
मुसाबनी : नाले में पिकअप वैन पलटी
मुसाबनी : मुसाबनी-हाता मुख्य सड़क पर पुरनापानी नाला के समीप रविवार रात पिकअप वैन पलटने से दबे शेखर टुडू (50) की मौत हो गयी. घटना में वाहन पर सवार करीब एक दर्जन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गये. लड़की शादी के िलए आयोजित पूर्व कार्यक्रम से सभी लौट रहे थे. मृतक लड़की के चाचा था.
लड़के वाले के यहां पोन लाने गये थे राजदोहा
पारूलिया पंचायत के खेलाडीह गांव के कल्याण टुडू की बेटी की शादी राजदोहा में तय हुई है. रविवार को 50 ग्रामीण चार वाहनों में सवार होकर राजदोहा गये थे. राजदोहा से पोन के रूप में दो बैल लेकर पिकअप वैन में लाद कर वापस गांव लौट रहे थे. तीन वाहनों में ग्रामीण आगे चल रहे थे.
पिकअप वैन (जेएच 05एम/9693) में दो बैल लेकर 15 ग्रामीण पीछे से आ रहे थे. वैन पर लादे गये एक जोड़ा बैल बच गये. दुर्घटना के बाद एक बैल भाग गया. चालक झांडू मुंडा तेज गति से वाहन चला रहा था. पुरनापानी में एक पुलिया के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी. उक्त पिकअप वैन रायपहाड़ी के जगन्नाथ मुर्मू की है. दुर्घटना के बाद लोगों ने चीख-पुकार मचाया. स्थानीय युवक बाबूराम किस्कू व सिरू किस्कू सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे. आसपास के लोगों को जानकारी दी. ग्रामीणों ने दूरभाष पर मुसाबनी थाना को सूचित किया. घायलों को बचाने में जुट गये.
घायलों के नाम : प्रभात टुडू, सुगदा हेंब्रम, जितराय टुडू, श्रीनाथ सबर, सरकार टुडू, पर्वत टुडू समेत एक दर्जन लोग घायल हो गये. ग्राम प्रधान प्रधान मुर्मू सोमवार को एमजीएम घायलों का हाल लेने पहुंचे. उचित इलाज के लिए उन्होंने विधायक लक्ष्मण टुडू से संपर्क किया. विधायक एमजीएम पहुंचे. चिकित्सकों से मिलकर उचित इलाज करने को कहा.