चार घंटे तक हाइवे पर बैठे रहे छात्र-छात्राएं

बहरागोड़ा में एनएच छह पर कॉलेज के छात्र को कुचलने का मामला बहरागोड़ा : मटिहाना के पासेनए एनएच छहपर कॉलेज के छात्र की ट्रक से कुचलने की घटना के बाद मुआवजा की मांग पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने एनएच जाम कर दिया. वहीं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. छात्र-छात्राएं पांच लाख मुआवजा की मांग कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2016 2:08 AM

बहरागोड़ा में एनएच छह पर कॉलेज के छात्र को कुचलने का मामला

बहरागोड़ा : मटिहाना के पासेनए एनएच छहपर कॉलेज के छात्र की ट्रक से कुचलने की घटना के बाद मुआवजा की मांग पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने एनएच जाम कर दिया. वहीं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. छात्र-छात्राएं पांच लाख मुआवजा की मांग कर रहे थे. इसका नेतृत्व भारती गोस्वामी कर रहे थे. सड़क जाम किये विद्यार्थियों को पदाधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया, मगर वे नहीं माने.
साढ़े चार घंटा बाद जाम हटा : ट्रक मालिक विजय चौधरी से विधायक ने दूरभाष पर बातचीत की. ट्रक मालिक एक लाख रुपये मुआवजा देने पर राजी हुआ. तत्काल उसने मृतक के पिता को 50 हजार रुपये भेजवाये. शेष राशि 14 जुलाई को थाना में पहंुचाने का भरोसा दिया. इसके बाद जाम हटाया गया.’
घटना की सूचना पाकर विधायक कुणाल षाड़ंगी, बीडीओ ज्ञानमणी एक्का, थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी, सीओ अभय नारायण झा, नये बीडीओ ललन सिंह, जिप सदस्य अर्जुन पूर्ति, असित मिश्रा, जेसीएम के सचिव अमित कर, रूपक महतो, राजीव गिरी, उमेश राउत, भाजपा नेता बाप्तु साव, अभाविप नेता चंदन सीट, आजसू नेता रास बिहारी साव, कांग्रेस नेता तापस महापात्रा, मुखिया बुधराम मुर्मू आदि पहंुचे.
संवेदक ने एनएच की मरम्मत के बाद फ्लैंक में मुरम डाले बगैर ही मिट्टी डाली है. इससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है. पथ निर्माण विभाग सात दिनों में एनएच का फ्लैंक दुरुस्त कराये. ऐसा नहीं हुआ तो विभाग के इइ और संवेदक के खिलाफ अापराधिक कार्रवाई के लिए विस में मांग करूंगा.
कुणाल षाड़ंगी, विधायक.

Next Article

Exit mobile version