इंटर में नामांकन ले रहे छात्रों से मांगा जा रहा चंदा
घाटशिला कॉलेज : जबरन चंदा लेने की एसडीओ से शिकायत छात्र संघ की बैठक में चंदा लेने पर होगा निर्णय घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में नवांगतुकों के स्वागत के लिए इंटर में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं से चंदा लिया जा रहा है. बुधवार को कॉलेज में नामांकन लेने आये एक छात्र से स्नातक के छात्रों […]
घाटशिला कॉलेज : जबरन चंदा लेने की एसडीओ से शिकायत
छात्र संघ की बैठक में चंदा लेने पर होगा निर्णय
घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में नवांगतुकों के स्वागत के लिए इंटर में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं से चंदा लिया जा रहा है. बुधवार को कॉलेज में नामांकन लेने आये एक छात्र से स्नातक के छात्रों ने 20 रुपये चंदा मांगा, तो छात्र ने चंदा देने से इनकार कर दिया. वहीं इसकी शिकायत एसडीओ संतोष कुमार गर्ग से की. छात्र ने चंदा मांगने की शिकायत छात्र संघ के अध्यक्ष दासमत किस्कू और सचिव नीतू महतो से की. इसके बाद कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ बिनोद कुमार से छात्र ने शिकायत की. शिकायत के बाद चंदा मांगने वाले और देने वाले छात्र पहुंचे.
प्रोफेसर इंचार्ज ने सभी को समझाया कि जो विद्यार्थी चंदा नहीं देना चाहते हैं. उनसे जबरदस्ती चंदा नहीं लिया जाये. चंदा लेने के मामले में छात्र संघ से सहमति प्रदान की जाये. प्रोफेसर इंचार्ज के समक्ष निर्णय लिया गया कि छात्र संघ के निर्वाचित सदस्यों की बैठक में सहमति बनेगी. इसके बाद ही कॉलेज में चंदा लेने का कार्यक्रम शुरू होगा. छात्र संघ के अध्यक्ष और सचिव ने कहा कि निर्वाचित छह सदस्यों की बैठक 14 जुलाई को होगी. इसके बाद ही चंदा लिया जायेगा.