दो हजार रुपये में नवजात को बेचा

चाकुलिया सीएचसी का मामला चाकुलिया : चाकुलिया के कमारीगोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक मां ने जन्म के छह घंटे बाद ही नवजात को दो हजार रुपये में बेच दिया. प्रखंड के पोचापानी गांव की चिंतामणि हेंब्रम को पहले से चार संतानें हैं. पांचवीं संतान के पालन-पोषण में परेशानी को लेकर चिंतामणि ने परसुडीह (जमशेदपुर) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2016 8:24 AM

चाकुलिया सीएचसी का मामला

चाकुलिया : चाकुलिया के कमारीगोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक मां ने जन्म के छह घंटे बाद ही नवजात को दो हजार रुपये में बेच दिया. प्रखंड के पोचापानी गांव की चिंतामणि हेंब्रम को पहले से चार संतानें हैं.

पांचवीं संतान के पालन-पोषण में परेशानी को लेकर चिंतामणि ने परसुडीह (जमशेदपुर) निवासी राज किशोर तिर्की और उनकी पत्नी बेबी कुमारी टोप्पो को दो हजार रुपये में नवजात (पुत्र) को बेच दिया. घटना मंगलवार की शाम करीब पांच बजे की है. आरोप है कि प्रसव गृह में तैनात एएनएम सुप्रभा कटारी, हेमा महतो और सहिया कापरा हेंब्रम की साठगांठ से महिला ने नवजात को बेचा.

मंगलवार की सुबह भरती हुई थी चिंतामणि : सहिया कापरा हेंब्रम ने 12 जुलाई की सुबह आठ बजे चिंतामणि हेंब्रम को प्रसव के लिए सीएचसी में भरती कराया था. एएनएम खेमा महतो ने उसका प्रसव कराया. सुबह 10-11 बजे के बीच चिंतामणि ने पुत्र को जन्म दिया.

जांच के बाद होगी कार्रवाई : डॉ महतो

प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ सुरेश चंद्र महतो ने कहा कि सीएचसी में नवजात को बेचे जाने का मामला गंभीर है. मैं उस समय सीएचसी में नहीं था. मामले की जांच कर कार्रवाई होगी. शिशु को वापस लाया जायेगा.

अपने रिश्तेदार को बेचा है बच्चा : चिंतामणि

नवजात को बेचने वाली चिंतामणि हेंब्रम ने कहा कि उसने बच्चे को अपने एक रिश्तेदार को 2000 रुपये में बेच दिया है. उसने कहा कि उसे पहले से चार संतान हैं. नवजात को पालन में कठिनाई होती, इसलिए बेच दिया.

Next Article

Exit mobile version