भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में उमड़े श्रद्धालु

चाकुलिया : चाकुलिया के स्टील फैक्ट्री स्थित मौसीबाड़ी से गुरुवार की शाम धूमधाम से वापसी रथ यात्रा निकाली गयी. राधे श्याम जिव रथ और गोपाल जिव रथ यात्रा स्थानीय कीर्तन मंडलियों के साथ निकाली गयी. गोपाल जिव रथ नामोपाड़ा स्थित रास मंच और राधे श्याम जिव रथ जुगीपाड़ा पहुंच कर समाप्त हुई. रथयात्रा में देबू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2016 5:27 AM

चाकुलिया : चाकुलिया के स्टील फैक्ट्री स्थित मौसीबाड़ी से गुरुवार की शाम धूमधाम से वापसी रथ यात्रा निकाली गयी. राधे श्याम जिव रथ और गोपाल जिव रथ यात्रा स्थानीय कीर्तन मंडलियों के साथ निकाली गयी. गोपाल जिव रथ नामोपाड़ा स्थित रास मंच और राधे श्याम जिव रथ जुगीपाड़ा पहुंच कर समाप्त हुई. रथयात्रा में देबू पांडा, शिबू दास, मानू पांडा, शेखर बेरा, केशव बेरा, सुशील बेरा, चंद्रदेव महतो, मुरली दास आदि शामिल थे.