अभाविप ने दिवंगत अनंत को श्रद्धांजलि दी
बहरागोड़ा : स्थानीय काली संघ मैदान में गुरुवार की शाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शोकसभा कर बहरागोड़ा कॉलेज के इंटर के दिवंगत छात्र अनंत हेंब्रम (17) श्रद्धांजलि दी. शोक सभा की अध्यक्षता अ़खुसूचित जन जाति के प्रमुख सोनु मुर्मू ने की. दिवंगत छात्र अनंत हेंब्रम की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का […]
बहरागोड़ा : स्थानीय काली संघ मैदान में गुरुवार की शाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शोकसभा कर बहरागोड़ा कॉलेज के इंटर के दिवंगत छात्र अनंत हेंब्रम (17) श्रद्धांजलि दी. शोक सभा की अध्यक्षता अ़खुसूचित जन जाति के प्रमुख सोनु मुर्मू ने की. दिवंगत छात्र अनंत हेंब्रम की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. श्रद्धांजलि सभा में काली चरण किस्कू, चंदन सीट, राजेश कर, पिकलु घोष, जगन्नाथ महतो आदि उपस्थित थे.