पिस्तौल की बट से वैन चालक व मजदूर को पीटा, 4400 रु लूटे

सफदे रंग की बोलेरो पर सवार चार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम सीएचसी में घायलों का चल रहा इलाज, चालक की हालत गंभीर बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के करकट्टा चौक के पास एनएच 33 पर सफेद रंग की बोलेरो पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने पिकअप वैन (जेएच एटी- 9107) के चालक शिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2016 5:29 AM

सफदे रंग की बोलेरो पर सवार चार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

सीएचसी में घायलों का चल रहा इलाज, चालक की हालत गंभीर
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के करकट्टा चौक के पास एनएच 33 पर सफेद रंग की बोलेरो पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने पिकअप वैन (जेएच एटी- 9107) के चालक शिव कुमार राम तथा मजदूर संजय सोरेन को पिस्तौल की बट से मार जख्मी कर दिया और 4400 रुपये समेत दो मोबाइल लूट लिये. घटना गुरुवार रात करीब नौ बजे की है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. चालक की स्थिति गंभीर बतायी जाती है.
मजदूर संजय सोरेन के मुताबिक पोल्ट्री मुर्गा लाने के लिए पिकअप वैन लेकर बंगाल के झाड़ग्राम जा रहे थे. करकट्टा चौक से पास घाटशिला की ओर से ही पीछा करता हुआ एक सफेद रंग का बोलेरो आकर खड़ा हो गया. इससे पिकअप वैन के चालक ने वाहन को रोक दिया. बोलेरो से चार अज्ञात लोग पिस्तौल लेकर उतरे और चालक शिव कुमार राम एवं मजदूर रथु सिंह को कब्जे में ले लिया. अज्ञात लोगों ने चालक के सिर तथा उसके चेहरे पर पिस्तौल की बट से प्रहार कर जख्मी कर दिया.
साथ ही चालक की जेब से 4400 रुपये ले लिया. घटना को अंजाम देकर अपराधी बोलेरो पर सवार हुए और घाटशिला की ओर भाग निकले. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version