बलमुचु ने भदुआ के सबर-बिरहोरों के बीच कंबल बांटा

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के दामपाड़ा क्षेत्र का दौरा गुरुवार को राज्य सभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु ने समर्थकों के साथ किया. उन्होंने भदुआ क्लब भवन में आयोजित समारोह में 35 सबर और बिरहोर परिवारों के बीच कंबल बांटा. उन्होंने कहा कि पूर्वी सिंहभूम में पढ़े लिखे युवाओं की तृतीय और चतुर्थ वर्ग में बहाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2014 6:03 AM

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के दामपाड़ा क्षेत्र का दौरा गुरुवार को राज्य सभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु ने समर्थकों के साथ किया. उन्होंने भदुआ क्लब भवन में आयोजित समारोह में 35 सबर और बिरहोर परिवारों के बीच कंबल बांटा.

उन्होंने कहा कि पूर्वी सिंहभूम में पढ़े लिखे युवाओं की तृतीय और चतुर्थ वर्ग में बहाली के लिए उपायुक्त से बात की जायेगी, ताकि सबर और बिरहोरों को तृतीय और चतुर्थ वर्ग के पद पर नौकरी मिल सके. उन्होंने कहा कि झारखंड के अन्य जिलों में सबर और बिरहोरों की बहाली हो रही है.

18 परिवारों को कैसे बिरसा मुंडा आवास दिलाया जाये. बिरहोर और सबर परिवार इसके लिए लिखित दे. उन्हें बिरसा आवास दिलाने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने भदुआ क्लब के युवकों को कंप्यूटर सेट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर सिंह, सत्यजीत सीट, मोनो सामद, ठाकुर प्रसाद मार्डी, जयंत चटर्जी, जलन टुडू, बुद्धेश्वर मार्डी, मोहन महंती, जितेन मानकी, दुर्गा चरण मुमरू समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version